EXCLUSIVE: पंचकूला पुलिस कमिश्नर ने ली बाबा राम रहीम की तलाशी

8/25/2017 6:37:06 PM

पंचकूला: साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम सड़क मार्ग से होते हुए पंचकूला की सी.बी.आई. की विशेष अदालत में पिछले गेट से अंदर पहुंचे। कोर्ट के अंदर डेरा प्रमुख, उनके साथ एक साध्वी अौर बचाव व अभियोजन पक्ष के वकील को ही आने दिया गया है। वहीं पंचकूला के पुलिस कमिश्नर ए.एस. चावला ने डेरा प्रमुख की तलाशी ली। डेरा प्रमुख ने कमर दर्द के चलते बेल्ट लगाई हुई थी। 

वहीं साध्वी यौन शोषण मामले में कुछ ही देर में डेरा प्रमुख पर सीबीआई कोर्ट का फैसला आने वाला है। पंचकूला में सीबीआई कोर्ट के परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। फैसले के मद्देनजर हरियाणा और पंजाब में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। डेरा प्रमुख पर फैसले को लेकर सीबीआइ कोर्ट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पंचकूला और चंडीगढ़ में चप्पे-चप्पे पर मिलिट्री तैनात है। अरद्धसैनिक बल मार्च कर रहे हैं। किसी को आसपास फटकने नहीं दिया जा रहा है। हरियाणा के सिरसा, पचकूंला और पंजाब के मालवा क्षेत्र में सबसे ज्यादा तनाव का माहौल है।