पंचकूला रजनी हत्याकांड: एडवोकेट पति मनमोहन का होगा नार्को टेस्ट

2/15/2018 9:14:37 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): पंचकूला के बहुचर्चित रजनी हत्याकांड में मृतका रजनी की लाश का अबतक सुराग नहीं लग पाया है। इस राज से पर्दा उठाने के लिए पुलिस अब रजनी की हत्या के मुख्य आरोपी उसके एडवोकेट पति मनमोहन का लाई डेटेक्टविट टेस्ट या ब्रेन मैपिंग करवाएगी। जिला अदालत ने रजनी के पति के लाई डिटेक्टिव टेस्ट और ब्रेन मैपिंग की इजाजत दे दी है। 

अब पुलिस लाई डिटेक्टिव टेस्ट और ब्रेन मैपिंग टेस्ट की सहायता से रजनी के शव तक पहुंचने की कोशिश करेगी। हालांकि पुलिस ने रजनी की हत्या की गुत्थी को कुछ ही दिनों में सुलझा कर हत्या काण्ड के सभी तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, मगर आरोपियों को तीन-तीन बार रिमांड लेने के बावजूद भी पुलिस रजनी की लाश बरामद नहीं कर पाई है। और इस लाश बरामद ना होने की वजह से पुलिस को अदालत में मामला सिद्ध करना मुश्किल हो सकता है। लिहाजा मनमोहन से लाश का राज उगलवाने के लिए पुलिस ने मनमोहन के लाई डिटेक्टिव की इजाजत मांगी थी जो मिल गई है।