शिक्षा या हिंसा? पंचकूला में अध्यापिका ने छठी कक्षा के छात्र को बेहोश होने तक पीटा, स्कूल ने नहीं दी परिजनों को सूचना
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 05:57 PM (IST)

डेस्कः पंचकूला की अमरावती कॉलोनी स्थित एक निजी मेमोरियल स्कूल में छठी कक्षा के छात्र की अध्यापिका द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। छात्र यश के पिता के अनुसार, पिटाई के चलते बच्चा बेहोश हो गया, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उसे समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं दी और न ही परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।
ढालुवाल गांव निवासी संजू के बेटे यश ने बताया कि वीरवार को वह रोज की तरह स्कूल गया था। एक छात्र की शरारत पर अध्यापिका नाराज़ हो गईं और यश को बेवजह पीटना शुरू कर दिया। पिटाई इतनी अधिक थी कि वह बेहोश होकर ज़मीन पर गिर गया।
इस दौरान स्कूल प्रशासन ने न तो डॉक्टर को बुलाया और न ही यश के माता-पिता को सूचना दी। बाद में अन्य छात्रों ने यह जानकारी यश के पिता को दी, जिसके बाद वे स्कूल पहुंचे और बेटे को तत्काल नागरिक अस्पताल लेकर गए।
यश के पिता संजू का कहना है, "बच्चे शरारत करते हैं, तो उन्हें समझाया जाता है या डांटा जाता है, लेकिन इतनी क्रूरता से पिटाई करना कि वह बेहोश हो जाए, यह पूरी तरह अमानवीय है।" उन्होंने स्कूल की लापरवाही पर गहरी नाराज़गी जताते हुए संबंधित अध्यापिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)