पंचकूला हिंसा मामला: 2 डेरा प्रेमियों को हाईकोर्ट से राहत, मिली जमानत

12/15/2017 3:44:31 PM

चंडीगढ़(चंद्ररशेखर धरणी): डेरा प्रेमियों मुकंद लाल व मधुर हंस के खिलाफ पंचकूला पुलिस ने 26 अगस्त को गैर-कानूनी गतिविधि और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं कर पाई। इसके अलावा इस मामले में कई आरोपियों को हाईकोर्ट पहले ही नियमित जमानत दे चुका है। इस आधार पर हाईकोर्ट ने इन दोनों की नियमित जमानत स्वीकार कर ली। इस मामले में मुख्य बात यह है कि इन दोनों की तरफ से पैरवी हरियाणा के डी.जी.पी. जेल के.पी. सिंह की पत्नी दीपा सिंह ने की थी।

ईश्वर दास की अग्रिम जमानत याचिका पर सरकार को नोटिस
वहीं, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा प्रमुख राम रहीम के एक अनुयायी ईश्वर दास की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। ईश्वर दास को शंका है कि हरियाणा पुलिस डेरा प्रमुख मामले में उसे भी गिरफ्तार कर सकती है। इस मामले में भी दीपा सिंह ने पैवरी की।