ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले पंडित हरिराम दीक्षित ने शुरू किया आमरण अनशन

7/16/2018 2:23:01 PM

पंचकुला(उमंग): पंचकुला के सेक्टर 2 स्थित एचएसएससी भवन के बाहर अखिल भारतीय ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले आज पंडित हरिराम दीक्षित ने आज से आमरण अनशन शुरू किया। बता दें कि पंडित हरिराम दीक्षित आर्थिक आधार पर 2013 में ब्राह्मण, बनिया व राजपूत समुदाय को मिले आरक्षण पर दी गयी 1369 की नौकरियों के संबंध में अभी तक कैंडिडेट्स को जॉइनिंग नहीं दिए जाने को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं। अखिल भारतीय ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति की अध्यक्षता में दीक्षित ने इस प्रदर्शन में सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों के साथ एचएसएससी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



उल्लेखनीय है कि एचएसएससी में चल रही खींचतान का असर अब कैंडीडेट्स पर पडऩे लगा है। पिछले दिनों प्रश्नपत्र सम्बन्धी विवाद के चलते आयोग के अध्यक्ष भारत भूषण भारती को निलंबित कर दिया गया था। उनकी जगह सीनियर आईएएस अधिकारी दीप्ती उमाशंकर को कार्यवाहक अध्य्क्ष नियुक्त किया गया था। परन्तु उनकी नियुक्ति के 50 दिन के बाद भी आयोग का सारा काम ठप पड़ा है। न कोई पेपर हो रहा न ही कोई नया नोटिस निकल रहा। और न ही कोई रिजल्ट आ रहा है।

Shivam