नहर की पटरी पर मगरमच्छ को लेकर ग्रामीणों में दहशत, ग्रामीण मवेशियों को लेकर हुए अलर्ट

6/26/2022 10:00:39 AM

थानेसर :  गांव बचगांव के ग्रामीणों में उस समय हड़कम्प मचा नजर आया जब उन्हें पता चला कि एस.वाई.एल. नहर की पटरी पर एक मगरमच्छ ने डेरा डाल लिया है। ऐसे में ग्रामीणों ने मौके पर जाकर उसको देखा तो वह नहर की पटरी पर बैठा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना नजदीकी गांव दबखेड़ी के गोताखोर प्रगट व उसकी टीम को दी। 

प्रगट ने सूचना मिलते ही यह जानकारी वाइल्ड लाइफ के कर्मचारियों के संज्ञान में लाई। प्रगट ने बताया कि वे वाइल्ड लाइफ कर्मचारियों के सहयोग से इस मगरमच्छ को पकडऩे का कार्य करेंगे। कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि वे जल्द ही मौके का निरीक्षण करेंगे। 
प्रगट ने यह भी बताया कि अक्सर नहर व साइफन से निकलने वाले मगरमच्छ  नहर की पटरी पर बैठ मवेशियों पर आक्रमण करते हंै। पिछले कई वर्षों में वे अनेक पशुओं को अपना शिकार बना चुके हैं। ऐसे में इन्हें जितनी जल्दी पकड़ा जाए अच्छा रहेगा। उन्होंने ये बताया कि अब तक 13 मगरमच्छ वे पकड़ चुके हैं और यह भी जल्द पकड़ विभाग के कर्मचारियों के हवाले कर दिया जाएगा।नहर की पटरी पर मगरमच्छ को लेकर ग्रामीणों में दहशत
 

Content Writer

Isha