हरियाणा में दिन दहाड़े फायरिंग से दहशत, युवक काबू...पुलिस ने गोलियों के खोल किए बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 08:39 AM (IST)

करनाल : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ताजा मामला करनाल से सामने आया जहां मुगल कनाल के पास इमिग्रेशन सेंटर्स के पास सीढ़ियों में दिन दिहाड़े फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई। नकाबपोश युवक ने तीन राउंड फायर किए। हालांकि किसी को भी गोली नहीं लगी है। फायरिंग के बाद आरोपी युवक मौके से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोलियों के खोल बरामद किए है। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

बताया जा रहा है कि युवक कुरूक्षेत्र की बस में बैठकर भाग रहा था, जिसको एनडीआरआई गेट पर पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया। युवक ने किन कारणों के चलते फायरिंग की है, इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

वहीं मौके पर मौजूद युवक ने बताया कि मुगल कनाल 398 शॉप पर ईमिग्रेशन सेंटर बना है। जहां पर एक लड़का आया और उसने तीन राउंड फायर किए। यह फायर हवा में किए गए है या फिर किसी पर गोलियां चलाई गई है। वह पुलिस जांच का विषय है, लेकिन फायरिंग की घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static