करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

12/6/2016 4:30:52 PM

पानीपत (अनिल कुमार): खेत में काम करते समय बिजली की तार से टकराकर करंट लगने से एक मजदुर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  मजदुर का पोस्टमार्टम सामान्य हस्पताल करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

गौरतलब है कि पानीपत के गांव बाल जाटान में पिछले लगभग 6 साल से किसान राजेश के खेत में मजदूरी का काम करने वाले रविंद्र की बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई। रविंद्र खेत में खाद डाल रहा था कि उसका हाथ बिजली तार से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई। गांववासियो ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष जताया और कहा कि खेतों में बिजली के तार इतने निचे आ चुके हैं कि आसानी से हाथ लग जाता है। ग्रामीणों का कहना है की उन्होंने इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग से कर चुके हैं लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती।