कंबल फैक्ट्री में लगी जबरदस्त आग, 8 लोगों की जिंदा जलने से मौत (Pics)

11/25/2016 8:32:23 PM

पानीपत (राजेश कुमार): पानीपत के कुराड़ गांव के पास ए.वी.एस. स्पीनिंग मिल में भयानक आग लगने से 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पानीपत प्रशासन के आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड की एक दर्जन के करीब गाड़ियां मौके पर पहुंची। इतनी संख्या में मजदूरों की मौत के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया। वही आग में झुलसे हुए मजदूरों को भी पानीपत के सामान्य अस्पताल में लाया गया। 

हादसा करीब 5 बजे का बताया जा रहा है। स्पिनिंग मिल में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि अचानक अज्ञात कारणों के चलते फैक्ट्री में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे स्पीनिंग मिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिस वक्त यह आग लगी उस वक्त फैक्टरी के अंदर 50 के करीब मजदूर काम कर रहे थे। वही इस दर्दनाक हादसे के बाद मजदूरों का यह कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंचती तो कुछ मजदूरों को बचा लिया जाता। इस हादसे के गवाह मजदूरों ने बताया कि आग लगने के बाद जेसीबी की सहायता से फैक्ट्री की दीवार को तोड़कर मजदूरों को बाहर निकाला गया। वही अाग की सूचना पाकर स्पिनिंग मिल का मालिक मौके से फरार हो गया। फिलहाल तो प्रशासन की तरफ से इस हादसे में 8 लोगों के मरने की पुष्टि की जा रही है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने देर रात तक आग पर काबू पा लिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद सवालिया निशान प्रशासन पर भी उठने लाजमी है क्योंकि आए दिन पानीपत की फैक्ट्रियों में इस प्रकार के दर्दनाक हादसे होते रहते हैं।