पुलिस महानिदेशक ने लापरवाह कर्मियों को किया सस्पेंड, पढ़ें पूरी खबर

11/30/2016 6:26:10 PM

पानीपत (अनिल सैनी): हरियाणा पुलिस महानिदेशक ने पंजाब के नाभा की हाई सिक्योरिटी जेल ब्रेक कांड के मामले में पानीपत पुलिस द्वारा चैकिंग में लापहरवाही करने के चलते 4 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी। मास्टरमाइंड पलविंदर सिंह उर्फ पिंदा के आसानी से पानीपत से गुजरने पर कार्रवाई करते हुए उप पुलिस अधीक्षक जगडिपो दून ने बताया कि हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) केपी सिंह के निर्देशों के बाद टोल टैक्स और छाजपुर पीसीआर पर तैनात पुलिस कर्मियों समेत सनौली नाका प्रभारी वीरेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वहीं सनौली थाना प्रभारी सुभाष को लाइन हाजिर किया गया है। 

ज्ञात रहे कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चीफ आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ मिंटू और उसके साथी कश्मीर सिंह ने कुरुक्षेत्र से आकर यहीं से दिल्ली के लिए बस बदली। फॉरच्यूनर गाड़ी को लेकर वीटी के बावजूद बदमाशों का पानीपत से होकर गुजरना और पुलिस को इसकी भनक भी न लगना पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। वो भी उस स्थिति में जब की इसी वर्ष पानीपत के अंदर दो बम ब्लास्ट हो चुके हैं। इसके बावजूद पानीपत पुलिस इसको लेकर बिलकुल भी अलर्ट क्यों नहीं रही। तीन दिन पहले पिंदा पानीपत के 6 थाने 5 नाके से बेरोक-टोक निकलकर कैराना पहुंच गया था। जहां पर पकड़ा गया। टोल प्लाजा से सनोली बॉर्डर तक पहुचने में कम से कम 30 मिनट लगते हैं और इस बीच 5 पुलिस के नाके लगते हैं लेकिन कही भी गाड़ी की चैकिंग नहीं की गई। सनोली से कैराना मात्र 6 से 7 किलोमीटर हैं और पूछताछ में भी  पिंदा ने बताया था कि 35 मिनट तक पानीपत से गुजरने में लग गए, इस दौरान एक भी नाके पर उसकी कार को नहीं रोका गया।