पानीपत पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

10/28/2016 8:24:12 PM

पानीपत (अनिल सैनी): पानीपत स्पेशल स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार, बाइक व् घरो से नकदी व् सोने जेवरात लूटने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपी पानीपत की 6 वारदात में शामिल है। पुलिस ने मौके पर से तीनों आरोपियों को 2 बाइक के साथ गिरफ्तार किया। सभी आरोपी जींद जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनो को रिमांड पर भेजा दिया है।

पानीपत स्पेशल स्टाफ को आज बड़ी सफलता मिली जब गुप्त सूचना आधार पर कार ,बाइक व् चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। हरी नारायण सब ईस्पेक्टर ने बताया कि हमे सुचना मिली की मतलौडा के पास तीन व्यक्ति बाइक पर हैं तभी हमारी टीम ने वहां जाकर तीनो आरोपियों को 2 बाइक समेत गिरफ्तार किया। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि सागर इस गिरोह का सरगना था बाकि दोनों इसके साथ काम करते थे और एक आरोपी अभी फरार है। तीनो जींद जिले के रहने वाले हैं। पहली पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सेक्टर 6 व् 13 से हमने घरो से नकदी व् सोने के जेवरात चोरी किये थे और हमने गाड़ियों को भी चोरी किया हुआ। तीनो आरोपी पानीपत की 6 वारदात में शामिल है और पिछले 2 से 3 साल अब यह गिरोह काम कर रहा था। सब ई स्पेक्टर ने बताया कि इन पर मुकदमा दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया गया हैं।