पानीपत: एसआइ सहित 4 पुलिस कर्मी सस्पेंड, हत्‍यारोपित का भागना बनी वजह

12/18/2020 5:08:30 PM

पानीपत(अनिल कुमार): पानीपत के सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित आइसोलेशन वार्ड की खिड़की खोलकर हत्‍यारोपित कोरोना संक्रमित फ‍िरदौस के भागने के मामले मेें पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी।  वार्ड के बाहर तैनात एसआई सहित चार पुलिसकर्मी सस्‍पेंड कर दिए गए हैं। गौर रहे कि  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सामान्य अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया तो वो पॉजिटिव निकला। उसे सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया। लेकिन 14 दिसंबर को रात ढाई बजे के करीब फिरदौस ने पहले ग्लूकोज स्टैंड के कुंडे से हथकड़ी तोड़ी और फिर कंबल की दो रस्सी बना उसके सहारे नीचे उतर फरार हो गया।

पुलिस ने उसकी तलाश में तीन टीम बनाई हैं। अभी तक पकडऩे में नाकाम हैं। वहीं वार्ड के बाहर ड्यूटी पर तैनात एसआइ सहित चारों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर दिनाजपुर के हरियानी गांव का रहने वाले फिरदौस अपने ही गांव की पड़ोसन हुसने से प्रेम करता था। पांच साल पहले दोनों ने घर से भागकर कोर्ट में शादी कर ली थी। सेक्टर-29 पार्ट टू में कृष्णा गार्डन के पास ओम पहलवान कालोनी में रहता था। इसी दौरान वो एक अन्य महिला से प्रेम करने लगा। इसका पत्नी हुसने ने विरोध किया तो 11 दिसंबर को सुबह फिरदौस ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

Isha