''आराम से काम कर ले, वर्ना पूरे परिवार को...'', Panipat जिला परिषद चेयरपर्सन के पति को विदेशी नंबर से मिली Threat

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 06:01 PM (IST)

पानीपत : पानीपत से जिला परिषद की चेयरपर्सन काजल देशवाल के पति संदीप देशवाल को वॉट्सऐप कॉल पर जाने से मारने की धमकी दी गई है। बदमाश ने कॉल कर कहा कि मैं तेरे परिवार के एक-एक सदस्य के बारे में अच्छे से जानता हूं। आराम से काम कर लो, नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। इसके बाद गालियां देने के बाद बदमाश ने फोन काट दिया।

चेयरपर्सन के पति ने इसकी शिकायत सनौली थाना पुलिस को दी है। साथ ही रविवार को जिला परिषद के कई पार्षदों ने मीटिंग कर DC और SP से मुलाकात की। एसपी ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का आश्वासन देते हुए सुरक्षा प्रदान करने की बात कही है।

 
मेरी किसी से दुश्मनी नहीं- संदीप देशवाल

कुराड़ गांव के रहने वाले संदीप ने बताया कि कल (19 अक्टूबर) शाम 4 बजे विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई थी। मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। सबसे बड़ी बात यह है कि कॉल करने वाला व्यक्ति मेरी रेकी कर रहा था। उसे यह पता था कि अब मैं DSP ऑफिस गया हूं। अब मैं इस जगह हूं। उसने मुझे सोचने के लिए मजबूर कर दिया। वह नाम से मेरे परिवार के सदस्यों को जानता था। उसने मेरी पत्नी और मेरे बच्चों को भी धमकी दी।  प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला है कि जल्द हम कॉल करने वालों को ट्रेस कर लेंगे। मुझे किसी पर शक नहीं है। मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static