पानीपत गुरुद्वारा हादसा: खत्म हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, 5 लोगों की मौत

6/14/2017 11:26:00 AM

पानीपत (अनिल कुमार):शहर के जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा पहली पातशाही में गुंबद गिरने के मामले में 36 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है, जिसके चलते आज अल सुबह करीब 5 बजे अंतिम शव निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे में कुल 5 लोगों की मौत होने की खबर है। एन.डी.आर.एफ व प्रशासन ने टूटी हुई इमारत की सारी छानबीन कर गुरूद्वारे को सील कर दिया है।

फिलहाल गुरूद्वारे के सेवादार दर्शन का पोस्टमार्टम हो रहा है। उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि गत शाम जीटी रोड स्थित पहली पातशाही गुरुद्वारे की तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भर-भराकर गिर गई। हादसे के बाद प्रशासनिक अमला, डॉक्टर और पानीपत के निवासी रेस्क्यू में जुट गए थे।

बिल्डिंग के नीचे करीब एक दर्जन लोग दब गए थे, जिसमें 24 साल के एक लड़के की मौत हो गई थी। हादसे के पीछे का कारण यहां चल रही मरम्मत का काम माना जा रहा है।

श्री गुरुद्वारा पहली पातशाही ऐतिहासिक गुरुद्वारा है। सिखों की मान्यताओं के अनुसार श्री गुरु नानक देव जी दिल्ली से करनाल की ओर जाते हुए सन् 1507-1515 के बीच इस स्थान पर रुके थे। उस समय यहां पर शेख शरफ अबू अली कलंदर हुआ करते थे।