हत्या के आरोपी ने जेल के बाथरूम में लगाई फांसी, मर्डर के मामले में काट रहा था सजा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 06:09 PM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर के सिवाह गांव के जेल में बंद रणबीर नाम के कैदी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वह बाथरुम में गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया। परिजनों ने सेक्टर 29 थाना एसएचओ और जिला प्रशासन पर कैदी की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से उसकी हत्या हुई। परिजनों ने बताया कि  प्रशासन दबाव बना रहा है। उसके शव का पोस्टमार्टम होना चाहिए, जिससे सच सामने आ सके। इस मामले को लेकर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि कैदी ने आत्महत्या की है। परिजनों द्वारा लगाए आरोप को निराधार बताते हुए निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।  

बता दें कि मृतक रणबीर साल 2007 में हत्या के मामले में जेल में बंद था। परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर घर आया था। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए शव को लेने से इंकार कर दिया। फिलहाल उसका शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा गया है। तनाव को देखते हुए वहां पर भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static