3 दिन बाद भी हत्यारोपी फैक्ट्री मालिक पुलिस की गिरफ्त से बाहर, परिजनों ने मढ़े मिलीभगत के आरोप

10/10/2023 8:16:26 PM

पानीपत(सचिन शर्मा): जिले के रसलापुर गांव की गोरजा फैक्टरी में तीन दिन पहले तीन श्रमिकों की हत्या हो गई थी। मामले में अभी तक आरोपी फैक्ट्री मालिकों को  पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस बात से नाराज मृतकों के परिजन मंगलवार को समालखा लघु सचिवाहलय एसपी मयंक मिश्रा से मुलाकात करने पहुंचे, लेकिन मयंक मिश्रा वहां नहीं मिले तो परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जताई। इस दौरान पीड़ित परिवार ने पुलिस पर मिलभगत के आरोप लगाते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

गांव रसलापुर की पूर्व सरपंच शकुलत ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की आरोपियों के साथ साठ-गाठ है। दरअसल, पुलिस आरोपियों को बचाना चाहा रही है। शकुलत ने कहा कि शुरुआती दिन से ही पुलिस इसे हादसा दिखाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। सिविल अस्पताल के शवगृह के बाहर जब सब परिजन व ग्रामीण आरोपियों पर कार्रवाई की मांग के लिए अड़े हुए थे, तब पुलिस ने वहां से सभी को लाठी चार्ज करने की धमकी देते हुए खदेड़ दिया। परिजनों को जबरदस्ती शव सौंपे गए। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का झूठा आश्वासन दिया था। 

मृतक कुर्बान के परिजन गयूर ने कहा कि पुलिस आरोपियों को थाने में बैठा कर चाय पिला रही है। जब परिजन पुलिस के पास न्याय के लिए गए, तो पुलिस ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वे उनका टाइम वेस्ट न करे। यहां से चले जाए। पुलिस ने थाने से न जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की भी धमकी दी थी। गयूर ने यह भी बताया कि पुलिस, मृतक के परिजनों व ग्रामीणों की एक भी बात नहीं सुन रही है। मामले में एकतरफा कार्रवाई करते हुए पुलिस को क्लीन चिट देने की तैयारी की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Saurabh Pal