पेशी पर आए व्यक्ति को काबू करने में पानीपत पुलिस रही असफल

1/24/2017 11:08:56 AM

सफीदों(प्रवीन):सफीदों की अदालत परिसर से पानीपत पुलिस द्वारा पेशी पर आए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास का मामला दिन भर चर्चाओं में रहा। पुलिस किस मामले में उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करना चाहती थी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव आफताबगढ़ का सुनील सफीदों अदालत में पेशी पर आया हुआ था। पेशी भुगताने के बाद जब वह अदालत से बाहर निकलने लगा तो कथिततौर पर सादे कपड़ों में आए कुछ पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में लेने का प्रयास किया लेकिन सुनील उनकी गिरफ्त से छुटकर दीवार फांदकर शिव कालोनी में घुस गया। यहां भी पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया लेकिन पुलिस सफल नहीं हो पाई। पुलिस की इस कार्रवाई से आस-पास के क्षेत्र में हड़कम्प की स्थिति पैदा हो गई। 

 

बताया जाता है कि पानीपत पुलिस द्वारा गिरफ्तारी से बच निकला सुनील सफीदों पुलिस पार्टी पर हमले का आरोपी है। उस पर चोरी के भी मामले दर्ज हैं। सोमवार को उसकी पुलिस पर हमले के मामले में पेशी थी। बताया जा रहा है कि पानीपत पुलिस को भी उसकी किसी मामले में तलाश थी। पानीपत पुलिस की इस कार्रवाई की सफीदों पुलिस या अदालत परिसर में किसी को कोई जानकारी नहीं थी। नगर के बस स्टैंड के पास मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि पानीपत पुलिस की गाड़ी में आए पुलिस कर्मियों द्वारा सुनील को काबू करने के लिए काफी मेहनत की गई लेकिन उसे काबू नहीं कर पाई।