नशे में धुत्त पुलिसकर्मियों ने वर्दी का रौब दिखाकर की गुंड़ागर्दी, SP ने किया सस्पेंड(Video)

11/18/2017 12:08:55 PM

पानीपत(अनिल कुमार): जो पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात की जाती है वहीं रात को अपनी वर्दी का रौब दिखाकर जनता को धमकाती है। वहीं समालखा में दो कांस्टेबल ने ढाबे में खाना खाने के बाद बिल के पैसे मांगने पर वर्दी का रौब दिखाकर गुंड़ागर्दी दिखाई। दोनों पुलिस वाले नशे में धुत्त थे। वहीं मौजूद लोगों ने इनका वीडियो बनाया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी पानीपत ने दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने पद से निलंबित हैड कांस्टेबल चांद व कांस्टेबल राजेश की कार्यप्रणाली की जांच के आदेश डी.एस.पी. सिटी आत्माराम को दिए हैं। वहीं, दोनों पुलिस कर्मचारियों का हैडक्वार्टर पानीपत पुलिस लाइन तय किया गया है।

ढाबा मालिक ने आरोप लगाया कि दोनों पुलिस वाले नशे में धुत थे। खाने के पैसे मांगे तो गालियां दी और गाड़ी से बंदूक लाकर धमकाने लगा। दोनों ढाबे के बाहर जीटी रोड पर खड़े हो गए और वहां आने वाली किसी गाड़ी को रुकने नहीं दिया। इसी बीच दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने गाड़ी रोक ली और दोनों को फटकार लगाई। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया। 

दोनों पुलिसकर्मी काऊ टास्क फोर्स में तैनात थे। मॉडल टाउन निवासी मनीष का समालखा से करहंस के बीच जीटी रोड पर ढाबा है।  रात करीब 11:30 बजे पुलिस पीसीआर में दो पुलिसकर्मी आए। दोनों ने खाना खाया और पैसे देने से मना करते हुए खाना खा रहे अन्य लोगों के सामने ही गालियां देनी शुरू कर दी। उनके सामने हाथ जोड़े और कहा कि आप रुपए मत दो लेकिन शांत हो जाओ लेकिन दोनों नहीं माने। एक पुलिसकर्मी पुलिस गाड़ी से बंदूक उठा लाया और धमकी देने लगा। ढाबे पर खाना खाने आए लोगों ने भी उन्हें शांत करवाने की कोशिश की। इसी बीच दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने गाड़ी रोक ली और दोनों को फटकार लगाई। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया। 

7 सितंबर की रात को सेक्टर 13/17 निवासी इंश्योरेंस कंपनी के यूनिट मैनेजर को पत्नी स्कूटी से लेने के लिए आई थी। एसपी आवास के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने महिला से छेड़छाड़ कर दंपती से मारपीट कर दी। डेरा प्रमुख की सीबीआई कोर्ट में पेशी को लेकर एसपी आवास के बाहर अॉफिसर कॉलोनी के लिए हवलदार चंद्र प्रकाश अन्य पुलिसकर्मी तैनात थे। चंद्र प्रकाश एक अन्य पुलिसकर्मी ने तब भी मदद करने की बजाय उल्टा दंपती को धमकाया था। तब भी दोनों पर नशे में होने के आरोप थे। पुलिस ने पुलिसकर्मियों को बचा लिया था।