लापता विमान एएन-32 के क्रैश में हरियाणा का सपूत पंकज शहीद

6/13/2019 4:34:01 PM

गोहाना (सुनील जिंदल): भारतीय वायुसेना के विमान एएन-32 के लापता होने के 11 दिन बाद सेना के अधिकारियों ने विमान में सवार सभी जवानों की मौत की पुष्टि की है। इस संबंध में सभी जवानों के घर पर सूचना पहुंचा दी गई है। भारतीय वायुसेना के इस विमान में गोहाना के कोहला गांव के रहने वाले 22 वर्षीय पंकज सांगवान भी सवार थे, जो एयरमैन के पद पर तैनात थे। वहीं परिजनों को पंकज की मौत की सूचना मिलने के बाद से परिवार व गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है।



गौरतलब है भारतीय वायुसेना के लापता हुए विमान का मलबा दो दिन पहले अरुणाचल प्रदेश में लीपो से 16 किलोमीटर उत्तर में ऊंचाई पर वायुसेना के लापता एएन-32 विमान का मलबा देखा था। परिजनों से हुई बातचीत में सेना के अधिकारियों ने बताया कि विमान की खोज लगातार जारी है लेकिन खराब मौसम बाधा बना हुआ है। 



एक ओर बेटे के खोने के डर से परिजनों के आंसू नहीं रुक रहे थे, इसी बीच सेना अधिकारियों द्वारा दी गई सूचना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पंकज सांगवान अपने परिवार का इकलौता बेटा था। पंकज सांगवान 1 जुलाई 2015 को वायुसेना में भर्ती हुआ और एयर ट्रैफिक सर्विस में तैनात था। 

Shivam