राम रहीम की पैरोल अर्जी वापसी में सरकार की कोई दखलंदाजी नहीं: पंवार

7/5/2019 5:49:24 PM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत में आज जिला कष्ठ निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार ने जनता की जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। पंवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राम रहीम की पैरोल अर्जी वापसी में सरकार का कोई हाथ नहीं है। वहीं आम बजट पर कहा कि आज बजट देश के किसान, आम जनता, गरीबों के लिए खुशहाली लेकर आएगा।

राम रहीम की पैरोल अर्जी वापसी पर भी उन्होंने कहा कि पैरोल की अर्जी लगाना हर किसी का अधिकार है। अर्जी वापस लेना भी उनका फैसला है, इसमें सरकार का कोई रोल नहीं अगर ऐसा होता तो लोकसभा चुनाव से पहले भी हम ऐसा करते, लेेकिन कानून सबसे बड़ा है कोई व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं होता।

पंवार ने आम बजट पर कहा कि पीएम मोदी सबको साथ लेकर चलने वाले है, आज जो बजट पेश हुआ है, आम आदमी, गरीब, किसान के लिए खुशहाली लेकर आएगा, विकास के नए आयाम स्थापित होंगे, अगर आज हरियाणा में चुनाव आयोग हुए तो बीजेपी 24 घन्टे में तैयार हो जाएगी।

Shivam