पेपर लीक मामला: हिसार व कुरुक्षेत्र DEO को जारी होगा शोकाज नोटिस

3/8/2018 10:33:27 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हिसार और कुरुक्षेत्र जिलों में 9वीं और 11वीं कक्षाओं के पेपर लीक होने पर शिक्षा निदेशालय ने दोनों जिलों के डी.ई.ओ. को शोकाज नोटिस भेजने का निर्णय लिया है। शिक्षा निदेशालय ने इस मामले में डी.ई.ओ. की लापरवाही मानी है। हालांकि कुरुक्षेत्र में जांच के नाम पर जिला शिक्षा विभाग ने पेपर लीक करने वाले 9वीं के 4 छात्रों के नाम काट दिए हैं और उन पर मामला भी दर्ज करवाया है लेकिन शिक्षा निदेशालय डी.ई.ओ. की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुआ। निदेशालय ने दोनों जिलों के मामलों की जांच करने के लिए अतिरिक्त निदेशक को इंक्वायरी ऑफिसर नियुक्त किया है, जोकि जल्द ही अपनी जांच शुरू करेगा। 

शिक्षा निदेशालय कुरुक्षेत्र में पेपर लीक मामले में डी.ई.ओ. और सम्बंधित बी.ई.ओ. के खिलाफ लापरवाही की कार्रवाई करने की तैयारी में है, क्योंकि कुरुक्षेत्र में जिस ब्लाक में पेपर लीक हुआ, वहां बी.ई.ओ. ने पेपर सम्भालने में कोताही बरती और पेपर के बंडल छात्रों से उठवाए गए। हिसार और कुरुक्षेत्र में पेपर लीक होने के बाद शिक्षा बोर्ड ने पेपर रद्द कर दिए। इससे बोर्ड को करीब 90 लाख रुपए का नुक्सान उठाना पड़ा। शिक्षा विभाग अब इन दोनों कक्षाओं की डेटशीट दोबारा से जारी करने की तैयारी कर रहा है।