अनशन पर बैठे पेपर मिल के कर्मचारी, कहा- अधिकारी न जागे तो शहर भर में निकालेंगे जुलूस

6/12/2017 1:45:59 PM

यमुनानगर (हरिंदर सिंह):एशिया की सबसे बड़ी मानी जाने वाली बल्लार पुर इंडस्ट्री बिल्ट पेपर मिल के कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। दरअसल, पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने के चलते बिल्ट पेपर मिल के कर्मचारियों आज एक दिन के लिए अनशन पर बैठ गए है। मिल कर्मचारियों का कहना है कि आज वो बहुत परेशान हो चुके है, अगर अब भी मिल प्रबंधन ने हमें वेतन न दिया तो पूरे शहर में इसका जलूस निकलेंगे। वहीं, इस मामले पर मिल प्रबंधन के अधिकारी कैमरे के सामने से आना-कानी कर रहे है। 

बिल्ट मजदूर संघ के प्रधान अशोक ने बताया कि पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने के कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है और आज वो बहुत मजबूर हो चुके हैं इसलिए एक दिन का अनशन कर रहे हैं। अगर अब भी मिल के अधिकारी नहीं जागे तो पूरे शहर में जलूस निकालेंगे। 

बिल्ट मजदूर संघ के प्रधान के बताया कि उनकी कॉपरेटिव बैंक के लोन और एल.आई.सी. की किश्त हर महीने मिल की तरफ से काटी जा रही है, लेकिन आगे नहीं पहुंच रही, जिसके चलते कॉपरेटिव सोसाइटी ने भी उन्हें डिफाल्टर घोषित कर दिया है। जबकि मिल की तरफ से कागजों में उनकी किश्त जा रही है।