जुलाना विधानसभा से 'हजपा' की प्रत्याशी होंगी परमजीत कुंडू, बलराज कुंडू ने किया ऐलान
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 10:22 AM (IST)
महम (कपिल शर्मा) : हरियाणा जन सेवक पार्टी (एचजेपी) के संयोजक बलराज कुंडू रोहतक के महम पहुंचे। जहां इन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं और इस बार सरकार चलाने का रिमोट कंट्रोल सीधे जनता के हाथ में होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोलकर लोगों को गुमराह किया है और सत्ता का सुख भोगा है, लेकिन आज तक जनहित में कोई काम नहीं किया।बलराज कुंडू ने महम विधानसभा सीट की बजाए जुलाना की सीट भी जीतने का आह्वान करते हुए उनकी पत्नी परमजीत कुंडू को जुलाना से चुनाव लड़ाने की घोषणा करते हुए उनकी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और पढ़े-लिखे बच्चों के माता-पिता भी रोजगार न मिलने से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हजपा की सरकार बनते ही युवाओं के लिए अच्छी शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने यह बात शनिवार को महम में आयोजित रक्षाबंधन समारोह के दौरान उपस्थित माताओं-बहनों की भीड़ को संबोधित करते हुए कही।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)