स्टेट हाईवे पर पुलिया का हिस्सा धंसा, हादसे का भय

10/27/2019 1:24:51 PM

रतिया (झंडई): शहर के प्रमुख भीड़-भाड़ वाले भगत सिंह चौक के समीप टोहाना रोड को जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया का एक हिस्सा सड़क में धंस गया है जिसके चलते उपरोक्त मार्ग पर दुर्घटना का भय बना हुआ है।  स्टेट हाईवे पर बनी उपरोक्त पुलिया पर न केवल प्रतिदिन हजारों आम वाहनों के साथ-साथ भारी भरकम वाहन गुजरते हैं, बल्कि उपरोक्त मार्ग पर हमेशा भीड़ भी लगी रहती है। चौक के समीप के दुकानदारों में शामिल नंद लाल, वीरभान, विनोद कुमार, दीपक कुमार, केवल कृष्ण, राजकुमार, करनैल सिंह, हरदेव सिंह, मुख्त्यार सिंह व अन्य दुकानदारों ने स्टेट हाईवे पर धंसी पुली का दृश्य दिखाते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से उपरोक्त पुलिया का हिस्सा निरंतर नीचे बैठता जा रहा है और यह पुलिया कभी भी यहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए परेशानी के साथ-साथ दुर्घटना का कारण बन सकती है।

उन्होंने बताया कि धंसी हुई पुलिया की तरफ सम्बंधित लोकनिर्माण विभाग का कोई भी ध्यान नहीं जा रहा है और इसके लिए प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों को अवगत भी करवा दिया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मार्ग भगत सिंह चौक का प्रमुख संगम चौक माना जाता है और यहां से प्रतिदिन टोहाना, भूना, जाखल व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा अन्य बड़े शहरों के लिए सैंकड़ों वाहन गुजरते हैं और कभी भी अत्यधिक पुली के धंसने के कारण प्रमुख चौक पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 

उन्होंने यह भी बताया कि जहां पुलिया धंसी है, इस स्थान पर ही शहर का प्रमुख चौक है, जहां हमेशा रेहडिय़ों के कारण खरीदारी करने वालों का जमावड़ा लगा रहता है, अगर कभी भी यहां से गुजरने वाला भारी भरकम वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया तो बड़ा जानी नुक्सान हो सकता है।  दुकानदारों ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से आह्वान किया है कि त्यौहार के दृष्टिगत बढ़ रही भीड़ को देखते हुए उपरोक्त सड़क पर बनी पुलिया की तरफ विशेष ध्यान दें, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो सके।

Isha