आंधी तुफान से ‘हाहाकार’, गाड़ियों पर गिरा दीवार का हिस्सा, कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

5/24/2022 4:15:42 PM

गुरुग्राम(मोहित): गुरुग्राम में आई आंधी और बारिश से सोहना रोड पर स्थित पार्श्वनाथ ग्रीन सोसायटी की जर्जर दीवार का 12 फुट ऊंचा और 50 फुट लंबा हिस्सा साथ लगती सोसायटी आरोन विला में जा गिरा। जिससे रिटायर्ड सेशन जज और सरकारी डॉक्टर की गाड़ियों समेत चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।

गनीमत यह रही कि हादसे के समय कोई व्यक्ति इस जर्जर दीवार के साथ नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता रहा। इस हादसे से आरोन विला सोसायटी के निवासियों में दहशत है। बहरहाल हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और हादसे की जाँच शुरू कर दी।

दरअसल आरोन सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि पार्श्वनाथ ग्रीन सोसाइटी की इस दीवार व पेड़ों की शिकायत कई बार सोसाइटी की मैनेजमेंट को की थी । लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया। जिसके बाद कल रात आई आंधी में सोसाइटी की जर्जर दीवार भरभरा कर आरोन विला में जा गिरी। साथ ही पेड़ भी आरोन विला में खतरनाक तरीके से गिर गए और 4 गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai