ऐप के जरिए मिलेगी पैसेंजर व सुपरफास्ट अनारक्षित टिकट

6/5/2018 9:59:53 AM

अम्बाला(जतिन्द्र): अम्बाला रेलवे मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए कैशलैस व पेपरलैस टिकट व लंबी लाइनों से निजात दिलाने के लिए नए ‘यू.टी.एस. मोबाइल टिकटिंग’ ऐप को जारी किया है। इस ऐप की जानकारी देते हुए सीनियर डी.सी.एम. प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए कैशलैस, पेपरलैस व समय बचाने वाले नए ऐप को जारी किया गया है। यात्री गूगल ऐप द्वारा अपने एंडरॉयड फोन के जरिए रजिस्टर कर सकेंगे। 

ऐसे मिलेगी टिकट
इस ऐप में यात्री अपने को रजिस्टर कर आई.डी. यूजर व पासवर्ड के साथ आर. वैलेट के जरिए टिकट पा सकेंगे। ऐप के जरिए यात्री जनरल क्लास, पैसेंजर, मेल, एक्सप्रैस व सुपर फास्ट टिकट पा सकते हैं।  इससे यात्रियों को हर स्टेशन के लिए यह टिकट उपलब्ध होंगे।  रेलवे में मिलने वाली कन्सैशन टिकट जैसे बुजुर्ग व बच्चों के साथ-साथ अन्य सभी के लिए भी टिकट उपलब्ध हो सकेंगे।

Rakhi Yadav