ईमानदारी जिंदा है! अपना सामान बस में भूला यात्री, हरियाणा रोडवेज के चालक व परिचालक ने लौटाए वापिस

12/27/2023 3:09:24 PM

गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा रोडवेज पर कभी लोग भरोसा नहीं करते थे, मगर गोहाना उपकेन्द्र पर कार्यरत कई कर्मचारियों ने कई बार ऐसी मिसाल पेश की है जिसमें खुद पीडितों ने कहा कि सच में अगर रोडवेज कर्मचारी ईमानदार न होते तो शायद उन्हें उनका सामान नहीं मिल पाता।  

बता दें कि कल कश्मीर में नेशनल पावर ग्रिड में कार्यरत सोनीपत के सुमित एयर इंडिया विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे और आईएसबीटी से सुमित ने गोहाना से मुराबाद आने जाने वाली बस पकड़ी और सोनीपत बस अड्डे पर उतर गया, मगर उसका सामान बस में ही रह गया। गोहाना आकर चालक कुलदीप ने जब बैग देखा तो उसने इधर-उधर फोन करके बैग को सकुशल पहुंचाने की पूरी कोशिश की। सुमित के बैग में कीमती सामान व लैपटॉप था जिसे खुद सुमित को रोडवेज कर्मचारियों ने लौटा दिया। अपना लैपटॉप वापिस पाकर सुमित खुश नजर आए।

रोडवेज कर्मचारी राजेश पचाल ने कहा कि इससे पहले भी हरियाणा रोडवेज के चालक व परिचालक इस तरह की मिशाल पेश कर चुके है और बस से भूले यात्रियों का सामान लौटा चुके है। इसके लिए उच्च अधिकारियों को भी इसका नाम समान पत्र के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेजा जाएगा।  

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana