लोन न चुकाने की एवज में रोकी बुजुर्गों की पैशन!

2/18/2017 4:05:13 PM

पिल्लूखेड़ा (चांद):मोहम्मदखेड़ा गांव में कई बुजुर्गों ने बुढ़ापा पैंशन न मिलने पर रोष जताया। मोहम्मदखेड़ा के 80 वर्षीय बुजुर्ग गोपी राम, ईश्वर सिंह और 79 वर्षीय कस्तूरी देवी ने बताया कि उन्हें कई महीनों से पैंशन नहीं मिली है। उनका खाता ढाठरथ गांव के अॅारियंटल बैंक ऑफ  कॉमर्स में है लेकिन बैंक के बैंक मैनेजर ने उन्हें पैंशन देने से इंकार कर दिया है। वो बार-बार बैंक के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। सरकार बूढ़ों को सहारा देने के लिए पैंशन दे रही है लेकिन मैनेजर ने उनकी पैंशन को रोक लिया है। कस्तूरी देवी बताया कि वो कई महीनों से बीमार चल रही है लेकिन पैंशन न मिलने के कारण वो अपना इलाज तक नहीं करवा पा रही है। गोपी राम ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के  समाधान के लिए अपनी शिकायत सी.एम. विंडो के माध्यम से भी दे चुके हैं लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।

क्या कहते हैं बैंक मैनेजर 
ढाठरथ के ऑरियंटल बैंक ऑफ  कॉमर्स के मैनेजर नवीन कुमार ने बताया कि मोहम्मदखेड़ा के बुजुर्गों में गोपी राम, ईश्वर और कस्तूरी देवी ने कृषि किसान कार्ड के नाम से बैंक से लोन लिया हुआ है। वो बैंक का लोन नहीं चुका पा रहे इस कारण यह परेशानी आ रही है। बैंक मैनेजर ने कहा कि बुजुर्गों को बैंक का कर्ज चुकाना होगा। इस कारण उनकी पैंशन को रोकना पड़ रहा है।