ड्यूटी के साथ निभाया पतिव्रत धर्म, कोरोना काल में अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने भी रखा करवाचौथ

11/5/2020 11:01:19 AM

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : पति की दीर्घ आयु के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत बुधवार को जिला भर में सुहागिन महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ रखा। दिन भर सुहागिन महिलाओं ने भूखी प्यासी रहकर पति के दीर्घायु की कामना की और करवा चौथ की कथा सुनने के साथ-साथ पूजा-अर्चना भी की।

बता दें कि इस पति व्रत धर्म को निभाने में झज्जर नागरिक अस्पताल की स्टाफ नर्सों के अलावा महिला थाने की पुलिस कर्मी भी पीछे नहीं रही। उन्होंने भी ड्यूटी के साथ-साथ पतिव्रत धर्म का पालन करने के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और उन्होंने ड्यूटी के साथ-साथ इस धर्म को निभाना प्राथमिकता बताया। उनका कहना था यह तो ठीक है कि कोरोना काल में ड्यूटी करना जरुरी है लेकिन इसके साथ-साथ पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखना भी जरुरी है। यह ठीक है कि उन्हें दोनों धर्म निभाने में थोड़ी दिक्कत का सामना जरुर करना पड़ रहा है लेकिन मैनेज भी करना पड़ता है। लेकिन फर्ज पहले है।  

Manisha rana