पे-ग्रेड बढ़ाने को लेकर पटवारी और कानूनगो का धरना जारी, कोई भी अधिकारी नहीं ले रहा सुध

12/29/2022 6:31:08 PM

सिरसा(सतनाम): प्रदेशभर की तरह सिरसा में भी पिछले 3 दिनों से पटवारी और कानूनगो पे-ग्रेड बढ़ाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय के बाहर हड़ताल पर बैठे है। कर्मचारियों का कहना है कि कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं आया है और ना ही उनके मांगों को लेकर सरकार की तरफ कोई आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि स्टेट बॉडी के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि 2021 में ही कर्मचारियों की पे-ग्रेड बढ़ाने की बात सरकार की तरफ से की गई थी, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया। वहीं उनके हड़ताल की वजह से लोगों की रजिस्ट्रियां, फर्द, इंतकाल, लोन समेत कई काम रुके हुए है। जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देखने वाली बात होगी कि सरकार उनकी मांगों को कब तक पूरा करती है,जिससे उनका धरना खत्म हो सके।

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 

  

Content Editor

Ajay Kumar Sharma