39 दिन बाद पटवारी एवं कानूनगो की हड़ताल समाप्त, आज से सुचारु होगा काम

2/11/2024 12:03:25 PM

भिवानी:  पिछले 39 दिन से पटवारियों व कानूनगो की चली आ रही हड़ताल आखिर शनिवार को खत्म हो गई। पटवारियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद अब सोमवार से भिवानी तहसील सहित जिले की सभी तहसील कार्यालयों में कामकाज सुचारु हो पाएगा। पिछले काफी दिनों से पटवारियों से जुड़े कामकाज ठप पड़े थे।
 
पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला उप प्रधान विकास राठी ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर बढ़ाए हुए वेतनमान को काल्पनिक लागू करवाने के लिए जिला भिवानी के पटवारी व कानूनगो ने लगातार 39 दिन तक जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। वेतन संशोधन को लेकर सरकार द्वारा दस फरवरी को जारी नोटिफिकेशन में 2019 बैच के पटवारियों को दो वेतन वृद्धि और वरिष्ठ बैच के पटवारियों को एक जनवरी 2023 को मौजूदा उनके संबंधित पूर्व-उन्नत वेतन स्तर में तीन वेतन वृद्धि का निर्णय लिया गया है। इन वेतन वृद्धियों की अनुमति के बाद वेतन 25 जनवरी 2023 के नोटिफिकेशन के अनुसार फिर से तय किया जाएगा।

Content Writer

Isha