पटवारी आत्महत्या के मामले में गिरफ्तारी को लेकर SP से मिले परिजन

1/18/2017 4:43:35 PM

सिरसा (कौशिक):जिला के गांव खारियां में पटवारी की आत्महत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण परिजन पुलिस अधीक्षक से मिले और गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधीक्षक से मिले आए मृतक पटवारी सुलेंद्र सिंह के पिता सुरजीत सिंह, रणजीत सिंह, मुकेश, हरपाल, रामस्वरूप, सुभाष, रामलाल व ओमप्रकाश आदि ने बताया कि आत्महत्या से पहले पटवारी सुलेंद्र ने एक सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड नोट में 12 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने सोनू पुत्री सीमा व सीमा पुत्री ख्यालीराम को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन शेष आरोपी अभी खुले आम घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि पटवारी सुलेंद्र गत 14 नवम्बर को आत्महत्या कर ली थी।

 उन्होंने बताया कि 2 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के संबंध में जब पुलिस से बातचीत की जाती है तो पुलिस का जवाब होता है कि पत्र की हैंड राइटिंग की जांच के लिए मधुबन भेजा हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद के कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है।