पटवारी ने ली महज 1200 रुपये की रिश्वत, एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रंगे हाथ किया काबू

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 10:15 PM (IST)

भिवानीः दादरी में एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने दादरी जिले के समसपुर गांव के हलका पटवारी को रिश्वत लेते दबोचा है। पटवारी रोज कलसन ने समसपुर गांव स्थित 8 एकड़ जमीन का इंतकाल करने के बदले एक शख्स से 1200 रुपये की रिश्वत ली और उसे तत्काल टीम ने रंगेहाथ काबू कर लिया। आरोपी पटवारी के खिलाफ एसीबी हिसार थाने में केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि समसपुर का पटवारी रोज कलसन 8 एकड़ जमीन का इंतकाल करने के बदले 1200 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए टीम ने पटवारी को पकड़ने के लिए योजना बनाई। योजना अनुसार उक्त शख्स को रुपये देकर पटवार के पास भेजा गया और 1200 रुपये लेते ही एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि उक्त पटवारी एक बार निलंबित भी हो चुका है और वो मूलरूप से हिसार जिले का रहने वाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static