CM खट्टर बदलवाने की अफवाहों पर लगाया विराम

8/4/2017 8:13:58 AM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरनी):प्रदेश में सरकार के 3 वर्ष के अवसर पर बी.जे.पी. सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण देकर विशाल रैली आयोजन भी करेगी। बी.जे.पी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 3 दिनों के रोहतक चल रहे मंथन कार्यक्रम में प्रशासनिक व्यवस्था को खंड स्तर से सचिवालय व निर्देशालय स्तर पर सशक्कत व चुस्त दरुस्त करने पर चर्चा होने के संकेत है। सूत्रों की माने तो आने वाले समय में कई ऐसे अधिकारी जो किसी भी महत्वपूर्ण पद पर सचिवालय या निर्देशालय में हैं व किसी भी विवाद में चर्चित रहे हैं को किनारा किया जा सकता है। 

रोहतक में बी.जे.पी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन सभी अफवाहों पर विराम पर लगाया जो यह सी.एम. बदलवाने की बात कर रहे थे। शाह ने सपष्ट कहा की मनोहर लाल के नेतृत्व में बदलाव की कोई संभावना नहीं होगी। अगले चुनाव तक सी.एम. बदलने की कोई संभावना नहीं है। कर्ज माफी को लेकर हरियाणा सरकार खुद फैसला करे। कांग्रेस पिछड़े वर्ग की भलाई में रोड़े अड़ा रही है। ङ्क्षलगानुपात को लेकर हरियाणा सरकार बधाई के पात्र है वहीं, एस.वाई.एल. को लेकर सरकार ने जागृति का काम किया है।