शराब के शौकिनों जरा ध्यान देना, ये खबर आपको परेशान कर देगी!

3/20/2019 5:27:27 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): शराब के शौकीन लोगों के लिए यह खबर परेशान कर देने वाली हो सकती है क्योंकि इस बार शराब के ठेके पिछले वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत से अधिक महंगे बिके हैं। अब ऐसे में शराब महंगी होना भी लाजिमी है जोकि मय के शौकीनों को परेशान कर सकती है।



दरअसल वर्ष 2019-2020 के लिए शराब के ठेकों की कल देर शाम ऑनलाइन बोली करवाई गई है। टोहाना सहित तीन इलाकों को छोड़कर जिले भर के ठेके 56 करोड़ से अधिक में बिके। जिसमें गांव हिजरावां के ग्रामीण ठेका की पिछले वर्ष की तुलना में 51 प्रतिशत अधिक वृद्धि के साथ बोली दी गई तो वहीं जिले में सबसे अधिक महंगा ठेका फतेहाबाद शहर का गया।



जिसकी बोली 13 करोड़ से अधिक की दी गई थी। जबकि इसके लिए आरक्षित बोली 11 करोड़ तय की गई थी। पिछले वर्ष यही ठेके 53 करोड़ से भी कम की राशि में छोड़े गए थे। पूरे जिले के ठेके औसतन 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ बेचे गए हैं। अब ऐसे में शराब का महंगा होना भी लाजिमी है।

 

 

Deepak Paul