किसानों के खाते में अब तक 1214.94 करोड़ रुपये की अदायगी पूरी, MSP पर हुई खरीद

4/18/2021 6:04:49 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में 1 अप्रैल 2021 से 396 मंडी/खरीद केन्द्रों पर आरंभ रबी खरीद सीजन के दौरान आज तक कुल 50.71 लाख टन गेहूँ की आमद मंडियों में हो चुकी है, जिसमें से कुल 44.96 लाख टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है। 

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 1,62,918 किसानों के 5,00,236  जे-फॉर्म बनाए जा चुके हैं, जिसमें से 17 अप्रैल, 2021 तक 1214.94 करोड़ रुपये की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की जा चुकी है।

प्रवक्ता ने बताया कि सभी सम्बंधित को हिदायतें जारी की गई हैं कि मंडियों में खरीदे गए। गेहूँ का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए ताकि मंडियों में गेहूँ जमा न हो और किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई कठिनाई न आए। इसके अतिरिक्त, मंडियों के निरीक्षण के लिए सरकार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है ताकि खरीद कार्य में किसी प्रकार की बाधा न हो।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam