सजा मिलने के बाद आसाराम के भाकरी स्थित आश्रम में रही शांति

4/26/2018 10:43:30 AM

फरीदाबाद(अनिल राठी):  यौन शोषण के आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद उम्रकैद की सजा पाए आसाराम बापू के गांव भाकरी स्थित आश्रम में शांति रही। यहां सुरक्षा के तौर पर पुलिस बल भी तैनात रहा। आसाराम के साधक दिनभर फोन पर एक दूसरे से बातचीत करते नजर आए। आम दिनों की तरह आश्रम में कई श्रद्धालु पूजा भी करने आए थे। 

आश्रम के रिकार्ड के अनुसार जिले में करीब दस हजार ऐसे साधक हैं। जिन्होंने आसाराम से दीक्षा ली हुई है। करीब 11 एकड़ जमीन पर बनाए गए इस आश्रम में हर सप्ताह सत्संग का आयोजन किया जाता है। आश्रम की ओर से समय-समय पर स्कूलों में धर्म-संस्कृति के कार्यक्रम भी कराए जाते हैं। 

आश्रम प्रबंधकों के अनुसार आगे भी सामाजिक व कार्यक्रम किए जाएंगे। बुधवार को अदालत का फैसला आने से ही पहले ही कुछ श्रद्धालु भाकरी में आसाराम के आश्रम में पहुंचे और साधना में लीन हो गए थे। 

Rakhi Yadav