अवैध रूप से क्लीनिक चला रहा झोलाछाप डाक्टर काबू

12/20/2016 4:19:56 PM

पिहोवा (बंसल): गुप्त सूचना के आधार पर डिप्टी सी.एम.ओ. की टीम ने नंद कालोनी नं. 1 में अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे एक झोलाछाप डाक्टर को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी देते हुए डिप्टी सी.एम.ओ. डा. आर.के. सहाय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नंद कालोनी नं. 1 में पिहोवा निवासी लखविंद्र सिंह अवैध रूप से क्लीनिक चलाकर लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहा है। 

उन्होंने तुरंत टीम गठित कर कार्यवाहक एस.एम.ओ. डा. अजीत पाल सिंह, डा. सुनील दहिया डी.सी.ओ. व सिटी चौकी इंचार्ज फूल सिंह के साथ क्लीनिक पर छापा मारा। जहां पर झोलाछाप डाक्टर लखविंद्र सिंह मरीजों का चैकअप कर उन्हें अंग्रेजी दवाइयां दे रहा था। उन्होंने तुरंत कड़ी कार्रवाई करते हुए झोलाछाप डाक्टर लखविंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में लखविंद्र सिंह मौके पर कोई भी डाक्टर की डिग्री व दुकान में मौजूद अंग्रेजी दवाइयों का कोई बिल नहीं पेश कर सका। मौके से उन्होंने भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां, इंजैक्शन व अन्य सामान बरामद किया।