कैंसर पीड़ितों और HIV पॉजिटिव मरीजों के लिए पेंशन एक राहत भरा फैसला: ओम प्रकाश यादव

7/6/2022 11:16:51 AM

चंडीगढ़ (धरणी) : 2 साल पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैंसर पीड़ितों और एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को भी पेंशन सुविधा देने का सराहनीय फैसला लिया था। लेकिन कोरोना के चलते व्यस्त हुआ स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों का डाटा समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध नहीं करवा पाया। अब हरियाणा सरकार ने इन मरीजों को पेंशन देने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की सुनिश्चित कर दी है। जिससे अब जल्द ही यह पीड़ित लोग पेंशन का लाभ ले पाएंगे।

प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री ओम प्रकाश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अब सभी पेंशन परिवार पहचान पत्र के डाटा के आधार पर देने की योजना बनाई गई है। जिस पर लगभग 3 महीने से कार्य चल रहा है। आने वाले समय में सारी पेंशन परिवार पहचान पत्र के आधार पर दी जाएंगी। परिवार की आमदनी के आधार पर व्यक्ति पेंशन लेने के पात्र है या नहीं, यह भी सुनिश्चित होगा। यादव ने बताया कि हरियाणा में लगभग 27 लाख पेंशन स्कीम से लाभान्वित हैं। अब आने वाले समय में परिवार पहचान पत्र से डाटा मैच होने पर देखना होगा कि इनमें बढ़ोतरी होगी या घटोतरी। क्योंकि काफी लोग ऐसे भी हैं जो नियमों की जानकारी के अभाव में पेंशन ले रहे हैं और बहुत से लोग पात्र हैं लेकिन उनकी किसी कारण से पेंशन नहीं बन पाई।

इस मौके पर यादव ने कहा कि कैंसर पीड़ितों और एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के लिए पेंशन एक राहत भरा फैसला साबित होगा और भविष्य में कोई और भी वर्ग पेंशन के पात्र नजर आएगा तो उस पर भी हरियाणा सरकार अवश्य विचार करेगी। दक्षिण हरियाणा की अहीर रेजिमेंट की मांग को जायज मांग बताते हुए यादव ने इसकी वकालत की और कहा भारत सरकार को जल्द इस और विचार करना चाहिए। दक्षिण हरियाणा के वीरों ने समय-समय पर देश के लिए कुर्बानियां दी हैं। इसलिए इनकी मांग पूरी होनी चाहिए। यादव ने अभय चौटाला द्वारा राज्यसभा चुनाव में लेन-देन के लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विपक्ष का काम लांछन लगाना होता है। अगर कोई खरीद-फरोख्त हुई है तो चौटाला उसकी सच्चाई सार्वजनिक करें। उन्होंने दक्षिण हरियाणा में भौगोलिक दृष्टि से पानी कम बताते हुए इसे सूखा इलाका बताया और कहा कि यहां पानी की बहुत जरूरत रहती है। लेकिन पिछली सरकारों की तुलना हमारी सरकार ने उपलब्ध पानी में से दक्षिणी हरियाणा को उसका हिस्सा देने का प्रयास किया है। हम लगातार इस क्षेत्र को पानी दे रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Manisha rana