पेंशनधारियों के लिए जिला स्तर पर लगेंगी पेंशन अदालतें

9/18/2018 2:49:15 PM

चंडीगढ़(धरणी): मंगलवार को चण्डीगढ में 22वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने की। बैठक में  वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पेंशन धारियों की समस्याएं सुनी गई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में वित्त मंत्री ने बताया कि 17 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में नई योजना की शुरुआत की गई है। 

जिन पेंशनधारियों के मामले अदालतों में है उनके लिए जिला स्तर पर पेंशन अदालतें लगाकर फैसले किये जाएंगे। ताकि उनको पेंशन का लाभ तुरंत मिल सके। वित्त विभाग और अकाउंटटेंट जर्नल ऑफिस ने पेंशन धारियों की समस्या दूर करने के लिए ये योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि हर तीन माह में जिला स्तर पर पेंशन अदालत लगायी जाएंगी  ताकि पेंशनधारियो की समस्याओं को इसके माध्यम से सुलझाया जा सके। प्रदेश में 2 लाख 72 हजार पेंशनधारी अधिकारी एवं कर्मचारी हैं।  

Rakhi Yadav