गर्मी में पानी की किल्लत से गुस्साए लोग, हाइवे पर लगाया जाम

4/20/2022 3:00:47 PM

नरवाना(गुलशन): हरियाणा सरकार विकास के लाख दावे तो करती है लेकिन धरातल की सच्चाई कुछ ओर ही है। आज भी लोग मूलभूत सुविधाओँ से वंचित हैं। लोगों पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। मामला नरवाना के बीरबल नगर, शास्त्री नगर, आर्य उप नगर समेत कई इलाकों का है। जहां पानी ना आने के कारण लोगों में काफी रोष है। जिसके चलते ही महिलाओं ने लामबंद हो कर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। लेकिन विभाग में अधिकारी नहीं मिले तो महिलाओँ ने नेशनल हाईवे दिल्ली पटियाला मार्ग पर जाम लगा दिया।

नगर परिषद के पूर्व प्रधान कैलाश सिंगला ने कहा कि गरीब जनता पानी की किल्लत को लेकर परेशान है लेकिन अधिकारी है कि कुंभकर्ण की नींद सोए हुए है विभाग के चक्कर काट कर थक चुके है । वहीं पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं का कहना है कि हम पहले भी प्रदर्शन कर चुके है लेकिन फिर भी पिछले एक माह से पानी की बूंद नहीं आई है। जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Vivek Rai