यहां उड़ रही लॉकडाउन की धज्जियां, लोग एक दूसरे से चिपके दिखाई दिए

5/3/2021 7:39:47 PM

रोहतक (दीपक): रोहतक जिले के महम में कोरोना को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में लगाए गए 7 दिन के लॉकडाउन के निर्देशों की महम में सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। महम के बैंकों में लोगों की लम्बी लाइनें देखने को मिली, जिसमें सोशल डिस्टेंस को भूलकर लोग एक दूसरे से चिपके दिखाई दिए।

महम पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में महम बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया और जिन दुकानदारों ने समय के अनुसार दुकाने बंद नहीं की, उनको समझाकर दुकानें बंद करवाई। इस दौरान पुलिस व कुछ दुकानदारों में झड़प भी देखने को मिली।

फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि लोगों को समझाकर सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने को लेकर नियमों के बारे में बताकर पालन करवाया जा रहा है। शांति पूर्वक दुकानदार भी पुलिस का सहयोग कर साथ दे रहे हैं। थाना प्रभारी ने महम शहर वासियों से अपील की है कि सब मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कर कोरोना महामारी से बचें व अपनों को बचाएं व एक दूसरे की सहायता करें।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam