बदलते मौसम में हो रही खांसी जुकाम से लोगों में डर व्याप्त

4/22/2021 1:13:57 PM

ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना) : पिछले तीन चार दिनों से क्षेत्र में मौसम बदल रहा है। रुक रुक कर हो रही बरसात से तापमान में भी गिरावट आई है। गड्ढों में बरसात का पानी खड़ा हो जाने से मच्छरों ने भी डेरा जमा लिया है। धूप निकल जाने पर तापमान में इज़ाफ़ा भी हो जाता है और एकाएक बदरा मंडराने से फिर तापमान में गिरावट हो जाती है। इस प्रकार मौसम के तापमान में उतार चढ़ाव से आमजन के स्वास्थ्य पर सर्द गर्म का प्रभाव पड़ा है। ऐसे बदल रहे मौसम के चलते इन दिनों खांसी-जुखाम और बुखार के मरीज़ों की संख्या भी बढ़ी है। 

बेशक यह खांसी जुकाम बुखार साधारण हो लेकिन शरीर में ऐसे लक्षण आते ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते ऐसे मरीज़ के दिमाग मे एक अज्ञात डर घर करने लगा है कि हो न हो कही यह कोरोना न हो। क्योंकि कोरोना के लक्षण भी बिल्कुल इसी तरह के है। शहर की प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर मदन जैन एम डी ने बताया कि आजकल सर्दी जुखाम और बुखार के मरीज बहुत संख्या में आ रहे है और अधिकांश मरीज़ों में यह मौसम बदलने की वजह से है। उन्होंने बताया कि ऐसा बुखार, खांसी, जुखाम दवाई लेने से चार या पांच दिन में बिल्कुल ठीक हो जाता है। इस लिए उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि फिर भी कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। अगर उस वक्त लक्षण अधिक दिनों तक बने रहते है और दवाओं से ठीक होते नज़र नहीं आते तो इसकी जांच भी जरूर करवा लेनी चहिए। समय पर किए इलाज़ से काफी हद तक बीमारी पर काबू पाकर स्वास्थ्य जीवन जिया जा सकता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


 

Content Writer

Manisha rana