यमुनानगर में जहरीली हवा से लोगों का घुट रहा दम, AQI  पहुंचा 323

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 02:47 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक 323 पर पहुंच गया है,जिससे लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सांस के मरिजों का दम घुट रहा है। दिन- प्रतिदिन राज्य के कई जिलों में प्रदूषण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।

बता दें कि पंजाब में पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसकी वजह से यमुनानगर की वायु गुणवता खराब होती जा रही है। लोगों का कहना है कि इस समस्या से सरकार अकेले नहीं निजात दिला पाएगी। इसके लिए समाज के हर एक नागरिक को एकजुट हो कर काम करना पड़ेगा, जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध हो होगा और तभी जाकर हम लोग राहत की सांस ले पाएंगे। इस समस्या को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य सतपाल कौशिक एवं स्थानीय नागरिकों ने सभी स्तर पर गंभीर प्रयास किए जाने की वकालत की है।

हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अनूप ने बताया कि पंजाब में पराली जलाने के कारण हरियाणा का वातावरण काफी दूषित हुआ है। दो-तीन दिन में यह काफी गंभीर श्रेणी में जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस समय  यमुनानगर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 323 है, जिससे प्रदूषण काफी बढ़ गया है। इसको लेकर सरकार भी कई स्तर पर प्रयास कर रही है,लेकिन उसके अच्छे परिणाम अभी सामने नहीं आए हैं। इस समस्या से निपटने के लिए सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है। तभी जाकर हम लोग राहत की सांस ले पाएंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static