धर्मनगरी में हनुमान मंदिर के पास लगे कूड़े के अंबार से लोग परेशान, कोई भी अधिकारी नहीं ले रहा सुध

1/31/2023 2:20:32 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप): धर्मनगरी में कुरुक्षेत्र के सेक्टर 13 के पास हनुमान मंदिर के पास कूड़े का ढेर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन नगर निगम का कोई भी अधिकारी सुध नहीं ले रहा हैं।

बता दें कि शहर के बीच में ही कूड़ा फेंका जा रहा है,जिससे स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर निगम की तरफ से भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कूड़े के दुर्गन्ध से हनुमान मंदिर सीनियर सिटीजन आश्रम सिटी थाना और मार्केट में आने जाने वालों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है।

वहीं हनुमान मंदिर की कमेटी का कहना है कि इस मामले को लेकर कई बार नगर परिषद से गुहार लगाई गई,लेकिन इसका कोई समाधान नहीं किया गया। इतना ही नहीं कूड़े ढेर पर गाय अपना भोजन तलाश कर रही है। यह काफी हैरानी की बात है। वैदिक सनातन संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और वह इस तरह से कूड़े में भोजन तलाश कर रही है। आगे देखने वाली बात होगी कि इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई है। 

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

Content Editor

Ajay Kumar Sharma