जींद में आवारा पशुओं के आतंक से लोग परेशान, आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

2/5/2023 5:07:10 PM

जींद(अमनदीप पिलानिया): शहर में आवारा पशुओं की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जिसे लेकर लोग काफी भयभीत है। उन्हें घर से बाहर निकलने में सोचना में पड़ रहा है,लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।  

बता दें कि साल 2021 में एक बुजुर्ग दो सांड़ों की चपेट में आ गए,जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं सफीदों के एसडीएम आनंद शर्मा पर सांड ने हमला कर दिया, लेकिन गनीमत रही कि वह किसी तरह से बच गए। अगर साल 2012 की बात की जाए तो कृष्णा कॉलोनी स्थित अपने समर्थक के घर से वापस लौट रहे इनेलो विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा लड़ रहे साड़ों की चपेट में आने से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है हरिचंद के बेटे डॉ कृष्ण मिड्ढा में वर्तमान में विधायक है, लेकिन इस समस्या को लेकर उनके और प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

वहीं जींद में एक दर्दनाक हादसे के कारण हंसते खेलते परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया था। जवान बेटे की शादी को 23 महीने ही हुए थे और उसका पहला जन्मदिन था, लेकिन जन्मदिन को मनाने के लिए पिता नरवीन घर नहीं पहुंच सके। आगे देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस समस्या को लेकर क्या कदम उठाता है,जिससे लोगों को निजात मिल सके। 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma