ढोल नगाड़ों के साथ नाचकर किया लोगों ने बिजली ट्रेन का स्वागत (VIDEO)

1/25/2019 5:27:27 PM

कैथल (जोगिंद्र कुंडू):  कैथल की जनता करीब 20 साल से बिजली की ट्रेन की मांग कर रहे थे। लोगों के मागों को मद्देनजर रखते हिए रेलवे विभाग ने कैथल ट्रैक पर इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा शुरू करके यहां के लोगों सौगात देने का काम किया है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में इनती खुशी देखने को मिली कि यहां मौजूद लोगों मे ट्रेन का स्वागत ढोल नगाड़ो से और आपस में लड्डू खिलाकर किया।



वहीं लोगों का कहना है कि इस ट्रेन के चलने से उन्हें समय की काफी बचत होगी और आमजन व व्यापारी वर्ग को भी इससे काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा धान की खेती यहां पर होती है। इसी कारण कैथल को धान का मुख्य व्यापारिक केंद्र कैथल को माना जाता है। जिसके चलते चावल की सप्लाई देश और विदेशो में होती हैं।



स्टेशन सुपरिटेंडेंट एन.के शर्मा ने बताया कि फिलहाल इस रूट पर 6 ट्रेन अप और 6 ट्रेन डाउन चलेगी। उसके बाद धीरे-धीरे लोगों की मांग के अनुसार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

Deepak Paul