पीपीपी को ठीक करवाने के लिए 3 महीने से लोग सेंटर का काट रहे चक्कर, घंटों तक करना पड़ रहा इंतजार

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 05:40 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): फैमिली आईडी कार्ड सेंटर पर 3 महीने बीत जाने के बाद भी लोगों का भीड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी लोग पीपीपी में करेक्शन करवाने के लिए कई घंटों तक लंबी लाइनों में खड़े दिखाई दिए। लोगों का कहना है कि सिर्फ एक वेरिफिकेशन कराने के लिए यहां पर आकर कई घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है।

बता दें कि फैमिली आईडी में सुधार के लिए लगातार लोग सेंटर का चक्कर काट रहे है। वहीं दिव्यांग सलीम ने बताया कि उन्हें फैमिली आईडी में अपने पत्नी का नंबर अपडेट करवाना था। जिसके लिए वह पिछले 2 दिन से फैमिली आईडी में सुधार के लिए सेंटर का चक्कर लगा रहे हैं और उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। उसे विकलांग होने के बाद भी खिड़की पर लंबे समय तक खड़ा रहना पड़ रहा है।  उनका कहना है कि उनकी फैमिली आईडी में 5 लाख इनकम दिखाई है। जबकि एक कंपनी में सिर्फ वर्कर का करते है। वह खुद बीमार है और उनके पिता जी भी बीमार रहते हैं। इसके बावजूद भी उनकी फैमिली आईडी में 5 लाख की इनकम दिखा दी गई है। जिसे कम करवाने के लिए उन्होंने रिक्वेस्ट डलवाई है, लेकिन अभी तक इनकम कम नहीं हुई है।   

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static