खट्टर के पुतले को घग्गर में 'फांसी', नदी के बीचों बीच लटकाया(Video)

11/21/2018 12:11:40 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद के रतिया शहर में शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के नेतृत्व में लोगों ने घग्गर नदी के प्रदूषण को लेकर सरकार के खिलाफ अजीबोगरीब प्रदर्शन किया है। लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर का पुतला नदी के बीचों-बीच लटका कर विरोध जताया है। 



शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के राज्य प्रधान मनदीप सिंह ने कहा कि घग्गर नदी लगातार प्रदूषित हो रही है और सरकार और अधिकारी नदी के प्रदूषण को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। गंगा नदी का प्रदूषित जल लगातार लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है और हेपेटाइटिस सी जैसे गंभीर रोग नदी के प्रदूषित पानी के कारण यहां फैले हुए हैं। 



मनदीप सिंह ने कहा कि घग्गर नदी के प्रदूषण को खत्म करने के लिए सरकार और प्रशासन के सामने कई बार मांग उठाई जा चुकी है , लेकिन नदी का प्रदूषण कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहा है और अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। इसलिए आज शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है और सीएम मनोहर लाल खट्टर का पुतला जलाने की बजाय उन्होंने नदी के बीचों-बीच लटकाया है।

Shivam