हरियाणा के नौ शहरों में लोगों को सस्ते में मिलेंगे आवास

1/28/2018 6:16:41 PM

चंडीगढ़: हरियाणा के नौ शहरों में लोगों को सस्ते आवास मिलेेंगे। इन शहरों में सरकार किफायती ग्रुप हाऊसिंग कालोनियां स्थापित करेगी। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार ने गुरूग्राम-मानेसर अर्बन काम्प्लेक्स, रेवाड़ी, धारूहेड़ा, सोहना, सोनीपत, पानीपत, बहादुरगढ़, फरीदाबाद और करनाल शहरों में किफायती ग्रुप हाऊसिंग कॉलोनी स्थापित करने के लिए लाईसेंस देने के को आवेदन आमंत्रित किए हैं।

प्रोजेक्ट के तहत आवेदन करने के लिए कालोनाईजरों को लाईसेंसे लेने हेतु निर्धारित फार्म में सभी संबंधित दस्तावेज और हरियाणा विकास तथा शहरी क्षेत्र विनियमन अधिनियम, 1975 के प्रावधानों के तहत आवेदन देना होगा। टेंडर और लाईसेंस के लिए इच्छुक कंपनियां,पार्टियां और व्यक्तिगत लोग गुरूग्राम-मानेसर अर्बन काम्प्लेक्स, रेवाड़ी, धारूहेड़ा, सोहना, सोनीपत, पानीपत, बहादुरगढ़, फरीदाबाद और करनाल शहरों में किफायती ग्रुप हाऊसिंग कॉलोनी स्थापित करने के लिए निदेश, नगर एवं आयोजना विभाग में भी आवेदन कर सकते हैं।